HOME   CONTACT   SITE MAP
Purwal Vaish Mahasabha - Delhi
LATEST UPDATE
पोरवाल, पुरवार, पुरवाल वैश्यों की राष्ट्रीय संस्था
 
 

अध्यक्ष

श्री बद्रीलाल कोठरी
बस स्टेण्ड के पास, बसई,
मन्दसौर (म0प्र0)
फोन नं0 07426-224828,
9424042528, 9981976763

महामंत्री

मेजर डॉ0 एस0 के0 गुप्त
11/12, एच0 आई0 जी0 लैट,
संजय प्लेस, आगरा-282002
फोन नं0 0562-2522670,
मो0 नं0 9411923898

कोषाध्यक्ष

श्री रमेश कुमार गुप्ता
2992, सराजगंज, बहादुरगण रोड,
दिल्ली-110006
फोन नं0 011-23521369

 

उपाध्यक्ष

श्री श्यामलाल गुप्ता, कोटा
मोः 9414521036

श्री धर्म नारायण पोरवाल, भथर्ना
मोः 9412361483, 9219291567

श्री डॉ0 रामबिलास संघवी 'अनुज' ,मंदसौर
मो 9425978483

श्री मोहन लाल, खन्डवा (एम0पी0)
फोन नं0 237257 (निवास)


मंत्री

श्री देशराज गुप्ता , दिल्ली-110007
मोः 9818795555

श्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता , कोटा
मोः 9414938015

श्री सन्तोष कुमार गुप्त , कानपुर
मोः 9336116016, 9935579226

श्री जगदीसचन्द्र चौधरी , मंदसौर (म0प्र0)
मोः 9425105210

श्रीमती जी0डी0 ,कोटा
फोन नं0 0733-2246278


प्रचार मंत्री

डा0 डी0एन0 गुप्त , फिरोजाबाद
फोन नं0 9258643611


संगठन मंत्री

श्री रामप्रसाद गुप्ता, कोटा
मो.ः 9414521036


शिक्षा मंत्री

श्री राजीव कुमार पोरवाल
ख्याला,दिल्ली-110018
मोः 9211102976


सहित्य एवं सांस्कृतिक मंत्री

श्री राकेश कुमार पोरवाल
दिल्ली-110092,
मो.ः 9871466938


क्रीडा मंत्री

श्री मुकेश जी पोरवाल, म0प्र0,
मोः 9827301719


न्याय मंत्री

श्री साधुराम गुप्ता , फिरोजाबाद
मोः 9258540642


महिला मंत्री

डा0 सुषमा सोठिया,
मन्दसौर (म0प्र0)
मोः 9826067405


स्वास्वथ मंत्री

श्री ओमप्रकाश गुप्ता, बारों (राज0)
मो.ः 9414744969


अंकेक्षक

श्री महेष प्रसाद गुप्ता, कोटा (राज0)
फोन नं0 2434793


Click here for Mahasangh Photo Gallery

अ.भा. पोरवाल महासंघ की 52वीं बैठक की कार्यवाही

          अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ की कार्यकारिणी की 52वीं बैठक रविवार, दिनांक 18 दिसम्बर, 2011 को चांदनी चौक दिल्ली स्थित लाला सांवल दास धर्मशाला कूंचा शिव मंदिर, नया बांस के सभागार में प्रातः 10 बजे अतिथियों के आसन ग्रहण उपरांत बैच लगाकर महासंघ के अध्यक्ष श्रीमान बद्री लाल जी कोठारी तथा मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना तथा कोठारी साहब द्वारा महासंघ ध्वजारोहण तथा संगठन मंत्री श्री आर. पी. गुप्ता द्वारा ध्वज गीत के सामूहिक वाचन से हुआ। कार्यक्र का संचालन पुरवाल वैश्य समाज के यशस्वी सचिव श्री देशराज जी गुप्ता ने किया तथा उन्होंने सभी उपस्थित् स्वजनों के परिचय उपरांत नव निमिर्त एवं आधुनिक व्यवस्थाओं से सुसिज्जत धर्मशाला की पृष्ठभूमि का परिचय दिया। पुरवाल वैश्य समाज संस्था के अध्यक्ष श्री मान शिव शंकर जी गुप्ता ने राष्ट्र की राजधानी से दूरस्थ अंचलों से पधारे सभी स्वजनों का स्वागत करते हुए स्वयं को गौरवान्नित अनुभव किया। तथा उन्होने कहा कि महासंघ में वरिष्ठ जनों तथा युवाओं का संयुक्त योगदान आवश्यक है। उन्होने सशक्त स्वर में ये भी दोहराया कि संगठन के विरूद्ध किसी भी प्रकरण में न्यायालय में जाना उचित नहीं है।


          तदोपरांत मंच कार्यवाही महासंघ के महामंत्री डा. मेजर एस.के.गुप्ता ने प्रारंभ करते हुए मंचासीन महासंघ अध्यक्ष श्री ब्रदी लाल कोठारी, संरक्षक श्री शिव शंकर जी गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश चंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री रमेश कुमार गुप्ता, दिल्ली उपाध्यक्ष श्री जय प्रकाश गुप्ता, उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री धर्मनाराण पोरवाल, श्री आर.पी.गुप्ता, श्री रामविलास संघवी, श्री चन्द्रपाल गंगराडे, श्रीमती सुषमा सेठिया, श्री साधुराम पोरवाल, पूर्व महामंत्री श्री मांगीलाल गुप्ता एवं श्री बंशी लाल सेठिया का स्वागत किया। महामंत्री महोदय ने आगरा में चल रहे न्यायालय प्रकरण पर अनुभूत वेदना प्रकट की तथा भोपाल (मध्यप्रदेश) मुख्यालय की पूर्व बैठक 51वीं की कार्यवाही का वाचन किया जिसे करतल ध्वनि से सदन ने अनुमोदित कर दिया।


          बैठक के विचारणीय बिन्दुओं के क्रम में महासभाओं का प्रतिवेदन दिल्ली से श्री जयप्रकाश गुप्ता ने 14.8.2011 को गठित नूतन कार्यकारिणी का विवरण तथा नवनिमिर्त स्वजातीय भवन की पृष्ठभूमि में श्रीमान सदन लाल जी गुप्ता तथा श्री जितेन्द्र कुमार के योगदान को सराहनीय बताया। पदमावती पोरवाल महासभा का प्रतिवेदन संगठन मंत्री आर.पी.गुप्ता ने प्रस्तुत करते हुये 27 अगस्त को पोरवाल दिवस को पूणर् उत्साह एवं समारोह पूर्वक मनाने की कोटा की जानकारी प्रस्तुत की गई उन्होंने कोटा में 9 जनवरी 2012 को प्रतिभा सम्मान तथा स्नेह मिलन स्नेहभोज के साथ ही बारां, जयपुर, कोटा में नूतन भूखण्डों के निर्माणाधीन भवनों की भी योजना की जानकारी प्रस्तुत की। अ.भा. पोरवाल, पुरवार महासभा, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री धर्मनारायण पोरवाल ने प्रत्येक तीन माह में परिचय सम्मेलन आयोजन भरथना में करने की बात बताई। मध्यप्रदेश जांगडा महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्री रामविलास संघवी ने इन बैठकों में सपत्नी पधारने तथा न्यून उपस्थिति को सुधारने की बात कही। मन्दसौर में पोरवाल वाडर् बनवाने तथा आयोजित किये गये परिचय सम्मेलन की जानकारी प्रस्तुत की। श्री सुरेन्द्र जी गंगराडे अध्यक्ष इन्दौर ने गंगराडे समाज की प्रगति रिपोर्ट तथा श्री चन्द्रपाल जी गंगराडे ने कहा कि हमारी इस बैठक में प्रथम उपस्थिति है, जो अब निरन्तर जारी रहेगी तथा इन्दौर में शीघ्र ही आगामी 8 जनवरी 2012 को वार्षिक स्नेह मिलन आयोजन तथा परिचय सम्मेलन की तैयारी चल रही है।


          डा. श्रीमती साधना गंगराडे का महासंघ द्वारा सम्मान व अभिनन्दन मंचस्थ अतिथियों एवं पदाधिकारियों द्धारा सदन में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रारम्भ हुआ यह सम्मान उन्हें हिमाचल प्रदेश स्थित सोलन विश्वविघालय के हाटिर्कल्चर विभाग द्धारा के.जे. एजुकेशन सोसायटी में कार्य, लेखन तथा प्रोजेक्ट का सफलता पूर्वक संचालन पर 26 जून 2011 को महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किये जाने के क्रम मे ही महासंघ द्वारा विधिवत मंच पर पुष्प गुच्छ तथा सुन्दर प्रतीक चिन्ह भेंट कर भावभीना अभिनन्दन क्रमशः महासंघ, दिल्ली पुरवाल वैश्य समाज संस्था तथा अन्य महासभाओं की ओर से भी सम्मान किया गया। डा. साधना ने महिला एवं प्रतिभा की धनी होने के स्वरूप पूर्व में कई सम्मान यथा इंडियन फार्म कस्तूरबा एवाडर् से नवाजा जा चुका है इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्रीमान रमेश चन्द गुप्ता, पूर्व महामंत्री श्री मांगीलाल गुप्ता, श्री लक्ष्मी चन्द गंगराडे, दिल्ली, श्री बाबू लाल गुप्ता, सीतामहू, म.प्र., श्री धर्मनारायण पोरवाल, अध्यक्ष उ.प्र. महासभा, श्री सदनलाल गुप्ता दिल्ली, महिला मंत्री श्रीमती डा. सुषमा सेठिया, श्री दीपक पोरवाल, दिल्ली तथा श्री अशोक सेठिया, जावरा श्री आर.पी. गुप्ता संगठन मंत्री सहित सभी ने गौरवान्वित अनुभव किया तथा सभी ने इस प्रकार के प्रतिभा सम्मान से महिलाओं तथा युवाओं को आगे लाने की प्रशंसा की।

  • एजेण्डा के क्रमानुसार आगामी 53वीं बैठक कोटा मुख्यालय पर आयोजन का सर्वसम्मत निणर्य हुआ जिसमें तीन-वषीर्य कार्यकारिणी के निर्वाचन कार्यक्र भी सम्पन्न करवाया जावेगा।

  • इस निर्वाचन कार्यक्र हेतु सर्व सम्मति से अध्यक्ष महोदय ने निर्वाचन अधिकारी कोटा के श्री नन्दकिशोर गुप्ता तथा पर्यवेक्षक दिल्ली के श्री देशराज गुप्ता के नाम की घोषणा की। बैठक की तिथि का निधार्रण पदमावती पोरवाल महासभा को 3-4 माह के अन्तराल में करना है।

  • अध्यक्ष महोदय द्वारा यह भी घोषणा की गई कि चक्रीय क्रमानुसार महासंघ अध्यक्ष गंगराडे महासभा संम्भाग से तथा महामंत्री पदमावती पोरवाल संम्भाग से निर्वाचित किये जावेंगे।



मध्यान्ह भोजन उपरान्त


          महामंत्री डा. एस. के. गुप्ता ने सर्वप्रथम संगठन मंत्री श्री आर.पी. गुप्ता को उद्बोधन हेतु आमंत्रित किया। संगठन मंत्री ने महासंघ को जन जन में लोकपि्रय बनाने, इस हेतु महासभाओं की सिक्रय भूमिका, पदाधिकारियों के दायित्व पर संकेत करते हुये कहा कि महासंघ कार्यकारिणी में ऎसे ही नाम महासभा में प्रस्तुत करे जो स्वजन महासंध की बैठकों में निरन्तर उपसस्थिति सहित अपने क्षेत्र को महासभा गतिविधियों में महासंघ की भूमिका को प्राथमिकता देकर सशक्त बनाने हेतु संकिल्पत हों। उन्होंने परिचय सम्मेलन प्रभारी श्री सतीश चन्द गुप्ता, इन्दौर द्वारा प्रेषित मन्तव्य पर भी चर्चा की एवं उपस्थित सदस्यों में इसी भावना के सूञो का परिपत्र भी वितरित किया।


          महामंत्री डा. एस.के. गुप्ता ने भी संगठन मंत्री के सुझावों को दोहराते हुये उनका समथर्न एवं आवश्यकता की महत्ता बताई तथा अध्यक्ष श्रीमान कोठारी जी को अध्यक्षीय उद्बोधनाथर् आंमत्रित किया। अध्यक्ष महोदय ने भी संगठनमंत्री के वक्तव्य का अनुमोदन करते हुये कहा कि महासंघ की बैठकों के समस्त निणर्यों की महासभाओं द्वारा पालना सुनिशि्चत की जावे।

  • पोरवाल समाज के अन्य समाजों में हो रहे मांगलिक विवाह सम्बन्ध को उन्होंने खतरनाक बताया तथा कहा कि समय रहते इस पर गहन विचार अत्यावश्यक है।

  • उन्होंने कहा कि संगठन सशक्त बनाना भी नितान्त आवश्यक है सदस्य संख्या बढ़ाने तथा संरक्षक सदस्यता पर भी बल दिया।

  • राजनीति में अब वैश्य समाज के प्रभाव को कम होना भी उन्होंने चिन्ताजनक बताया।

  • पोरवाल समाज व महासंघ का चिन्ह का प्रचुर प्रयोग लेटरहेड़, मकान आदि पर करने का सुझाव दिया।

  • दिनांक 27 अगस्त को पोरवाल दिवस समारोह को समस्त स्वजनों को बडी ही धूमधाम तथा हर्ष व उत्साह पूर्वक मनाने का आग्रह किया।

  • आगरा में उक्त विषयान्तर्गत श्री महेश चन्द्र जी पोरवाल द्वारा न्यायालय प्रकरण को समझाईश द्वारा निपटाने हेतु महासंघ की समिति का गठन किया जिसमेः-

    • श्री शिव शंकर जी गुप्ता, दिल्ली - संयोजक

    • श्री मांगी लाल जी गुप्ता, कोटा - सदस्य

    • श्री धर्मनारायण जी पोरवाल, भरथना - सदस्य

    • श्री भक्ति सिंह जी मंडलोई, इन्दौर - सदस्य

    को सिम्मलित किया गया। यह समिति श्री महेश जी पोरवाल, आगरा से सम्पर्क कर इस प्रकरण को समझाईश से निणिर्त करेगी।

  • इतिहासकार स्व. श्री मान् मनोहर लाल जी पोरवाल स्मृति राष्ट्रीय पुरस्कार वर्ष 2009, 2010 तथा 2011 के लिए दिये जाने हेतु गठित समिति ने समिति सदस्य उनके सुपुत्र् श्री अशोक जी सेठिया (जावरा) को तीनों वषोर्ं की राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कत्र्ताओं की सूची प्रस्तुत की। जिसमें वर्ष 2009 हेतु मेजर डा0 एस.के. गुप्ता, आगरा, वर्ष २0१0 हेतु डा. सनत दलाल, इन्दौर तथा वर्ष 2011 हेतु श्री आर.पी. गुप्ता, कोटा के नामों का चयन किया गया।

बैठक में सभी सम्भागों से स्वजनों की उपस्थिति निम्न प्रकार रहीः

  • दिल्लीः सर्व श्री शिव शंकर गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, द्वारका प्रसाद गुप्ता, देशराज गुप्ता, सदनलाल गुप्ता, जितेन्द्र कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, कमल किशोर गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, आदि।

  • कोटाः सर्वश्री मांगीलाल गुप्ता, आर.पी.गुप्ता, डा. के.सी. गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, सूर्यप्रकाश गुप्ता,

  • म.प्रः सर्वश्री बद्रीलाल कोठारी, रामविलास संघवी, बंशीलाल सेठिया, बाबूलाल गुप्ता, लालचंद पोरवाल श्रीमती सुषमा सेठिया

  • उ.प्रः श्री रमेश चन्द गुप्ता, धर्म नारायण पोरवाल, संतोष गुप्ता, रामचरण पोरवाल, साधूराम पोरवाल, डा. एस.के.गुप्ता

  • गंगराडे समाजः डा. साधना गंगराड़े, सुनील गंगराड़े, लक्ष्मीचन्द गंगराड़े, चन्द्रपाल गंगराड़े, भक्ति सिंह मण्डलोई


          महासंघ महामंत्री डा. मेजर एस.के गुप्ता ने आयोजकों - दिल्ली पुरवाल वैश्य समाज संस्था के द्धारा की गई आवास, नाश्ता, भोजन तथा बैठक व्यवस्था को सम्मान व स्नेह भाव से आयोजनाथर् हदय से आभार जताया।


          आयोजक संस्था के श्री देशराज गुप्ता तथा श्री जयप्रकाश गुप्ता ने महासंघ के द्धारा बैठक आयोजन का अवसर प्रदान करने पर गौरवन्वित अनुभव किया।


          राष्ट्र्गान तथा पोरवाल महासंघ अमर रहे के जयकारों के साथ सफलता पूर्वक आयोजित बैठक का समापन हुआ।


रिपोर्ट प्रेषकः आर.पी.गुप्ता
राष्ट्रीय संगठन मंत्री, अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ, कोटा




          अ.भा. पोरवाल महासंघ की 52वीं कार्यकारिणी बैठक की यह रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बड़े ही खेद के साथ यह सूचित किया जाता है कि नियति के अनुसार यह बैठक हमारे पि्रय महामंत्री डा. मेजर एस.के. गुप्ता की यह अंतिम बैठक रही। दिनांक 3 फरवरी, 2012 को उनका देहावसान हो गया। समस्त पोरवाल, पुरवाल, पुरवार समाज उनके आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करता है तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्राथर्ना करता है।


Click here for more information

  Top
For more Detail/Enquiry, Please mail us at purwal.samaj@gmail.com